` देश के इस नायक ने भगवान पर भी लगा दिया जीएसटी

देश के इस नायक ने भगवान पर भी लगा दिया जीएसटी

The hero of this country has put God on GST share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, लुधियानाः देशभर में आगामी दिनों में मनाए जाने वाले गणपति महोत्सव को लेकर जहां तैयारियां जोरों पर हैं और श्रद्धालु काफी उत्साहित हैं, वहीं उनमें मोदी सरकार के भगवान की मूर्तियों पर लगा दिए गए 18 प्रतिशत जी.एस.टी. को लेकर रोष भी बढऩे लगा है। विघ्नहर्ता-मंगलकत्र्ता गणपति बप्पा की मूर्ति भी इस जी.एस.टी. से अछूती नहीं है। माहिरों के अनुसार राज्य में बिकने वाली गणपति की मूर्ति पर अब पहले के मुकाबले 12 फीसदी अधिक टैक्स वसूला जा रहा है।  यहां बताना अनिवार्य होगा कि गणपति महोत्सव देश व दुनिया में विशेष श्रद्धा से मनाया जाता है। श्रद्धालु बाजारों से गणपति भगवान की मूर्तियां खरीदकर 14 दिन तक अपने घरों में स्थापित करके बड़ी श्रद्धा से पूजा-अर्चना करने के उपरांत 15वें दिन ‘गणपति बप्पा मोरेया, अगले वर्ष तू जल्दी आ’ के जयघोषों से इनका विसर्जन करते हैं। अब केन्द्र सरकार द्वारा भगवान की मूर्तियों पर भारी-भरकम जी.एस.टी. लगा देने से श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंची है।

The hero of this country has put God on GST

OJSS Best website company in jalandhar
Source: indianews centre

Leave a comment






11

Latest post