` देश को शर्मिंदा किया अगस्ता घोटाले ने- सीबीआई
Latest News


देश को शर्मिंदा किया अगस्ता घोटाले ने- सीबीआई

Augusta scam serious crime, be ashamed: CBI share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्लीः केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आरोप लगाया कि अगस्टा वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला एक गंभीर अपराध है जिसने देश को शर्मिंदा किया है। यदि मामले में लिप्त भारतीय वायु सेना के पूर्व अध्यक्ष एसपी त्यागी की जमानत रद नहीं की गई तो वे जांच को प्रभावित कर सकते है। सीबीआई ने हाईकोर्ट के समक्ष यह तर्क रखा। न्यायमूर्ति आईएस मेहता के समक्ष सीबीआई की और से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने तर्क रखा कि त्यागी जमानत रद्द करने संबंधी याचिका पर सुनवाई में जानबूझ कर देरी कर रहे है। ऐसे में मामले की जल्द सुनवाई की जाए। उन्होंने कहा इस मामले की जांच कई देशों में चल रही है। इस मामले में काफी लोग लिप्त है और त्यागी जमानत पर है। उनकी जमानत रद्द की जानी चाहिए, वरना जांच ठीक ढंग से नहीं हो पाएगी। उन्होंने कहा जांच के लिए एक-एक दिन महत्वपूर्ण है, यह एक गंभीर अपराध है जिसने देश को शर्मिंदा किया है। यदि त्यागी की जमानत रद नहीं की गई तो वे जांच को प्रभावित कर सकते है। इसके अलावा मामले में लिप्त अन्य आरोपी भी सतर्क हो जाएगें। वहीं दूसरी तरफ त्यागी की और से पेश अधिवक्ता ने कहा सीबीआई ने दो दिन पहले ही अपना जवाब दाखिल किया है और दो दिन के अवकाश के कारण उनको अपना पक्ष रखने के लिए समय प्रदान किया जाए। अदालत ने उनके तर्क को स्वीकार करते हुए सुनवाई 18 जनवरी तय कर दी।

Augusta scam serious crime, be ashamed: CBI

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी