इंडिया न्यूज सेंटर, देहरादून।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी तीन दिवसीय प्रवास पर दोपहर 1.20 बजे विशेष विमान से देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरे। एयरपोर्ट पर उत्तराखंड के राज्यपाल डॉ. केके पाल, मुख्यमंत्री हरीश रावत और मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने उनका स्वागत किया।
यहां से महामहिम हेलीकॉप्टर के जरिये देहरादून रवाना हो गए। यहां राजपुर रोड स्थित राष्ट्रपति के निवास प्रेसीडेंट हाउस (आशियाना) पहुंचे। यहां राष्ट्रपति आशियाना की नई इमारत का शुभारंभ करने के साथ ही राष्ट्रपति-सचिवालय की तकनीकी नवाचार परियोजना का शिलान्यास किया। राष्ट्रपति ने आशियाना में रुद्राक्ष का पौधा भी रोपा।
कल बाबा केदारनाथ के दर्शन को जाएंगे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
इसके बाद देर शाम राजभवन में रात्रिभोज में शामिल होंगे। अगले दिन 28 सितंबर को केदारनाथ के दर्शन के लिए जाएंगे। जबकि 29 सितंबर को राष्ट्रपति का हरिद्वार जाने का कार्यक्रम हैं जहां वे शाम 6 बजे गंगा आरती में शामिल होंगे। उसी दिन रात 8.45 बजे दिल्ली लौट जाएंगे।
राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर जौलीग्रांट एयरपोर्ट के आसपास सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। दून से डोईवाला तक पुलिस बल तैनात रहा।