इंडिया न्यूज सेंटर, देहरादून: संविदा पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदेश की राजधानी में धरना-प्रदर्शन कर रहे उपनलकर्मियों पर पुलिस की लाठियां जमकर बरसीं। ये प्रदर्शनकारी सीएम आवास कूच का प्रयास कर रहे थे पुलिस ने इन्हें रोक लिया। धक्कामुक्की के साथ-साथ पुलिस इन्हें घसीटते हुए साथ ले गई। सुभाष रोड पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया, जहां उनके बीच जमकर नोकझोंक हुई। हंगामा कर रहे प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठियां फटकारनी पड़ी। बाद में प्रदर्शनकारी वहीं सडक़ पर बैठ गए। देर शाम प्रदर्शनकारी धरनास्थल पर लौट गए। पुलिस ने इस मामले में महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भावेश जगूड़ी और पार्षद अरुण खन्ना समेत सात सौ प्रदर्शनकारियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।