इंडिया न्यूज़ सेंटर, देहरादून। देहरादून में मेडिकल और इंजीनियरिंग की कोचिंग देने वाले बलूनी क्लासेज पर इन्कम टैक्स का छापा पड़ा है. छापे के बाद से ही कोचिंग सेंटर में हडकंप मचा हुआ है. छापे के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे सैकडों छात्र-छात्राओं को छुट्टी दे दी गई. आयकर विभाग की टीम सुबह 8 बजे देहरादून नेहरु कालोनी स्थित बलूली क्लासेज सेंटर पर पहुंची. उस समय सेंटर में छात्र छात्राओं को कोचिंग दी जा रही थी. टीम ने बलूनी क्लासेज को पूरी तरह सील कर दिया है. एकाउन्ट से जुडे कर्मचारियों से कई दस्तावेज और रिकार्ड मगाए गये हैं. बलूनी क्लासेज मेडिकल और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में जाना जाता है. आगरा, देहरादून, कोटद्वार में संस्थान की कई शाखाएं हैं. बलूनी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के तहत कई स्कूलों का भी संचालन किया जाता है. सूत्रों की माने तो आयकर विभाग की टीम ने संस्थान के वित्तीय रिकार्ड को खंगालना शुरू कर दिया है. सूत्र बता रहे है कि आयकर विभाग को बलूनी क्लासेज से जुड़ी कई गतिविधियों पर नजर है. इंकम टैक्स टीम ने नेहरु कालोनी स्थित सेंटर पर छापा मारा. बलूनी क्लासेज के निदेशक विपिन बलूनी ने बताया कि अभी छापे की कार्रवाई चल रही है और वे आयकर विभाग को पूरा सहयोग दे रहे हैं.