इंडिया न्यूज सेंटर, देहरादून: बार्डर पर हमारे जवान गरज रहे हैं, इसलिए शांति है। ये कहना है रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर का। पार्रिकर सोमवार को उत्तराखंड सरकार के खिलाफ भाजपा की परिवर्तन यात्रा के समापन पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पाकिस्तान का अपनी नापाक हरकतें बंद करने की चेतावनी दी और कहा कि भारतीय सेना हर नापाक हरकत का जवाब देने में सक्षम है। टपकेश्वर मंदिर में भगवान शिव का आशीर्वाद लेने के बाद पार्रिकर ने जनता को संबोधित किया। इससे पूर्व आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर रक्षा मंत्री का विरोध किया। रैली में प्रदेश के चार पूर्व सीएम समेत प्रदेश भाजपा के दिग्गज नेता मौजूद हैं।