इंडिया न्यूज सेंटर, वाराणसी: लंका के डाफी टोल प्लाजा से पुलिस ने गत दिवस सुबह एक पिकअप में लादकर ले जाए जा रहे दो हजार कछुओं को बरामद किया। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला है कि वह सुल्तानपुर से पश्चिम बंगाल जा रहे थे। कछुओं की तस्करी से जुड़े करीब एक दर्जन लोगों के बारे में जानकारी मिली है। मास्टर माइंड भी पकड़ से बाहर है। इसमें कुछ पूर्वांचल के है तो कुछ पश्चिम बंगाल के। बरामद कछुओं की कीमत 60 लाख रुपये बताई गई है। यह जानकारी एसएसपी नितिन तिवारी ने बुधवार को लंका थाने में प्रेस कांफ्रेंस कर दी। पुलिस ने मौके पर वन्य जीव के अधिकारियों को बुलाया और कछुओं को उनकी सुपुर्दगी में दे दिया गया। सभी सुंदरी और कटहवा प्रजाति के कछुए हैं। ये कछुआ पूर्वांचल और यूपी में पाए जाते हैं।