इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर: माना जाता है कि यदि दिवाली के दिन लक्ष्मीजी की कृपा हो गई, तो सालभर जेब खाली नहीं रहती है। मान्यता यह भी है कि दिवाली की रात महालक्ष्मी पृथ्वी पर भ्रमण करती हैं। इसीलिए इस रात में देवी को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय किए जाते हैं। इसलिए यदि आप मां लक्ष्मी की विशेष कृपा चाहते हैं और मानसिक, पारिवारिक कलेश, भूत-प्रेत बाधा से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो इन स्थानों पर दीपक जलाएं।
1. घर में जहां लक्ष्मी का पूजन करें वहां, दीपक जरूर लगाएं। ध्यान रखें कि यह दीपक रातभर बुझना नहीं चाहिए।
2. धन की कामना पूरी हो, इसके लिए मुख्य दरवाजे के बाहर दोनों ओर दीया जरूर लगाएं।
3. यदि धन संबंधी समस्याएं ज्यादा आ रही हैं, तो पीपल के पेड़ के नीचे दीपक लगाएं मगर, ध्यान रखें कि दीया लगाने के बाद उसे पीछे मुडक़र देखना नहीं है। यह उपाय दिवाली वाली रात में करना है।
4. घर के आस-पास किसी चौराहे पर दिवाली की रात में दीया जरूर जलाएं। इससे भी पैसों से जुड़ी समस्याएं खत्म हो जाती हैं।
5. घर के आस-पास मंदिर में भी एक दीया लगाएं। इससे सभी देवी-देवताओं की कृपा मिलती है और कलेशों से मुक्ति व मानसिक शांति मिलती है।
6. बेलपत्र के पेड़ के नीचे दीया लगाने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। उनकी कृपा से आर्थिक के अलावा व्यक्ति के जीवन में आने वाली अन्य तरह की परेशानियां दूर होती हैं।
7. यदि भूत-प्रेत संबंधी परेशानी आ रही हो, तो पितरों के निमित्त श्मशान में एक दीपक जरूर लगाएं।