इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: पुणे एक दिवसीय मैच में भारतीय टीम के कप्तान और केदार जाधव के नाम रहा। भारतीय टीम ने इंग्लैंड द्वारा दिए गए 351 रनों के टार्गेट को हासिल कर तीन विकेट से यह मैच अपने नाम किया। लेकिन महारष्ट्र के इस धाकड़ बल्लेबाज ने जो तूफानी पारी खेली उसके सभी मुरीद हो गए। बता दें जाधव ने इस मैच में अपना दूसरा शतक लगाया और साथ ही वह भारत की तरफ से सबसे तेज शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। जाधव ने जिस तरह से तूफानी पारी खेली उसके बाद भारत की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर आ गए हैं। बता दें इससे पहले भारतीय टीम पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग 60 गेंदों में सैंकड़ा जड़ चुके हैं। वीरेंद्र सहवाग ने यह कारनामा साल 2009 में हेमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ 1988 में बड़ौदा में 62 गेंदों में शतक लगाया था। गौरतलब है की भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज युवराज सिंह ने भी साल 2008 में राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ ही 64 गेंदों में शतक पूरा किया था। वही अपनी शानदार पारी से खुश केदार ने इसका पूरा श्रेय कप्तान विराट कोहली को दिया। केदार जाधव ने जाधव ने इस मैच में 76 गेंदों में 12 चौके और 4 छक्के लगाए।