इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर: न्यू बलदेव नगर स्थित कुटिया बाबा सिद्ध बेरी वाले में 25 वां वार्षिक स्थापना दिवस समारोह श्रद्धापूर्वक करवाया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पधारे दियोट सिद्ध श्री बाबा बालकनाथ जी के गद्दीनशीन श्री श्री 1००8 महंत राजिंदर गिरी जी महाराज ने कहा कि धार्मिक समारोह से ही युवाओं को धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है। बाबा बेरी वाले अवतार सिंह ने कहा कि नौजवान पीढ़ी को धर्म के मार्ग पर चलना चाहिए। इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच पंजाब के प्रधान किशनलाल शर्मा, जोरावर, हैनरी पार्षद निर्मल सिंह निम्मा, मनोहरलाल महाजन, अजमेर सिंह बादल, विजय गोगना, इंद्रप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह, वीर भगत स्वीटी शुक्ला, सुनीता रानी और मंजीत कौर आदि उपस्थित थे।