` धान की खरीद के लिए अब तक 26743.93 करोड़ रुपए की अदायगी की गई: आनंदिता मित्तरा

धान की खरीद के लिए अब तक 26743.93 करोड़ रुपए की अदायगी की गई: आनंदिता मित्तरा

26743.93 crore has been paid so far for the purchase of paddy: Anandita Mittara share via Whatsapp


26743.93 crore has been paid so far for the purchase of paddy: Anandita Mittara



इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
धान की खरीद के लिए अब तक 26,743.93 करोड़ रुपए की अदायगी की जा चुकी है। यह जानकारी खाद्य व आपूर्ति विभाग की डायरैक्टर आनंदिता मित्तरा  ने दी। वह जालंधर में धान खरीद प्रबंधों का जायज़ा लेने के लिए आज प्रतापपुरा पूर्वी मंडी में पहुँची थीं।

यहां बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि 5 नवंबर, 2020 तक पंजाब के खरीद केन्द्रों से कुल 167,54,963 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है, जिस में से 15,38,6,722 मीट्रिक टन की सफलतापूर्वक लिफ्टिंग की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 16,69,7,286 मीट्रिक टन धान की खरीद सरकारी एजेंसियों द्वारा की गई है जबकि 57677 मीट्रिक टन धान की खरीद मिल मालिकों की तरफ से गई है।

उन्होंने आगे बताया कि 5 नवंबर 2020 तक मार्कफैड की तरफ से 43,17,216 मीट्रिक टन धान की फ़सल, पनसप की तरफ से 35,19,946 मीट्रिक टन, पीएसडबलयूसी की तरफ से 17,86,493 मीट्रिक टन, पनग्रेन की तरफ से 18,67,950 मीट्रिक टन, एफ सी आई की तरफ से 35,19,946 मीट्रिक टन और मिल्लरों की तरफ से 57,677 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है।

उन्होंने जालंधर ज़िले की मंडियों  से की गई धान की खरीद के बारे जानकारी देते हुए बताया कि ज़िले की मंडियों में बिकने के लिए 5 नवंबर तक 1051583 मीट्रिक टन धान आ चुकी थी, जिसमें से अलग -अलग खरीद एजेंसियाँ द्वारा 1051546 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है और खरीद की फ़सल में से 1011998 मीट्रिक टन की लिफ्टिंग हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा जहां किसानों की तरफ से मंडियों में बेचने के लिए लाई गई  फ़सल का दाना-दाना खरीदा जा रहा है वहीं किसानों को मंडियों में अपनी फ़सल बेचने में कोई मुश्किल नहीं आने दी जा रही। उन्होंने कहा कि मंडियों में बारदाने की कोई कमी नहीं है और धान की ख़रीद सम्बन्धित अदायगी भी सरकार के निर्देशों  अनुसार खरीद से 48 घंटों में किये जाने को यकीनी बनाया जा रहा है।

उन्होंने उन्होने कहा कि राज्य में धान की खरीद का काम कोविड -19 सम्बन्धित लागू प्रोटोकोल की का पालन करते हुए जारी है और सरकार द्वारा महामारी के फैलाव को रोकने के लिए मंडियों में ज़रुरी प्रबंध किये गए हैं।

26743.93 crore has been paid so far for the purchase of paddy: Anandita Mittara

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post