इंडिया न्यूज सेंटर, मथुरा: देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तरी भारत इन दिनों भारी धुंध की चपेट में है। जिसके चलते आज सुबह यमुना एक्सप्रेस-वे पर 20 गाडिय़ां आपस में टकरा गईं। इसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है। यह हादसा एक्सप्रेस-वे पर मथुरा के पास हुआ। बता दें कि दीवाली पर पटाखों से उठे धुएं की वजह से उत्तरी भारत के कई हिस्सों में प्रदूषण का स्तर खतरे के निशान से ऊपर जा चुका है। यहां तक कि तीन दिन बाद भी हवा में धुआं फैला हुआ है और रास्ते पर धुंधलापन छाया हुआ है। बता दें कि बुधवार को विजिबिलिटी कम होने के कारण अमृतसर एयरपोर्ट को कुछ घंटों के लिए बंद करना पड़ा था। धुंध का असर दिल्ली में सबसे ज्यादा देखा जा रहा है। नवंबर के महीने में इतनी कम विजिबिलिटी पिछले कई सालों में नहीं रही है।