इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: वनडे और टी-20 टीम की कप्तानी छोडऩे के धोनी के फैसले के बाद से पूरा क्रिकेट जगत चौक गया है। हर जगह धोनी के इस फैसले की चर्चा होने लगी है। भारतीय क्रिकेट जगत से लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत तक धोनी के साथ खड़ा दिख रहा है। इस बीच धोनी की पत्नी साक्षी ने भी धौनी के इस फैसले का समर्थन किया है। साक्षी ने इस फैसले पर धोनी का साथ देते हुए कहा है, ऐसी कोई भी पर्वत की ऊंचाई नहीं है जो तुम्हें चढ़ाई से रोक सके। तुम पर गर्व है। साक्षी ने ट्वीट के जरीए धोनी के लिए यह संदेश साझा किया है। टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में आईसीसी वल्र्ड टी-20, आईसीसी वल्र्ड कप और चैम्पियंस ट्रॉफी जिताने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने बुधवार को वनडे और टी-20 टीम की कप्तानी छोडऩे की घोषणा की है।