इंडिया न्यूज सेंटर, मोहाली: टीम इंडिया के वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रविवार को नया रिकार्ड अपने नाम कर लिया। धोनी ने क्रिकेट के तीनों फार्मेट में 150 स्टंपिंग करने का नया विश्व रिकार्ड बनाया है। धोनी ने यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में रविवार को लेग स्पिनर अमित मिश्रा की गेंदों पर रॉस टेलर और ल्यूक रोंची को स्टंप कर यह कीर्तिमान स्थापित किया। धोनी के टैस्ट, वनडे और ट्वेंटी-20 तीनों फार्मेट में अब 151 स्टंपिंग हो गई हैं। धोनी के बाद श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा का नंबर आता है जिनके नाम 139 स्टंपिंग हैं। गौर हो कि धोनी ने अपने करियर में 561 कैच लपके हैं और 151 स्टंपिंग की हैं।