` नई मंडी के आर्दश कालोनी में महिला ने की गोली मारकर आत्महत्या

नई मंडी के आर्दश कालोनी में महिला ने की गोली मारकर आत्महत्या

MUZAFFARNAGAR-Suicide by woman in Adarsh Colony of New Mandi share via Whatsapp

MUZAFFARNAGAR-Suicide by woman in Adarsh Colony of New Mandi

परिवार वालों का कहना मृतक दो साल पहले दीमागी तौर पर थी बीमार रहती थी डिप्रेशन में



जिस हथियार से महिला ने आत्म हत्या की वह कहां से आया यह है एक जांच का विषय

पुलिस हर एंगल से कर रही है जांच,मामले का जल्दी ही किया जाएगा खुलासाः एसपी सिटी


नवीन गोयल,ब्यूरो,मुजफ्फरनगरः
शहर के नई मण्डी थानाक्षेत्र की आदर्श कालोनी में आज एक महिला द्वारा संदिग्ध अवस्था में अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की सूचना मिलने पर नई मण्डी पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है। एसपी सिटी ओमवीर सिंह द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है। हालांकि घटना की सूचना के बाद एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी।  मृतका के पति से भी पूछताछ कर मामले की जानकारी ली जा रही है। जानकारी के अनुसार भोपा थानाक्षेत्र के गांव नन्हेडा निवासी विकास चौधरी एक फैक्ट्री में नौकरी करते हैं और नई मण्डी थानाक्षेत्र के आदर्श कालोनी में किराये पर कमरा लेकर अपनी पत्नी कोमल के साथ रहते हैं। बताया जा रहा है कि आज विकास अपनी ड्यूटी पर फैक्ट्री चला गया और घर पर उनकी पत्नी कोमल अकेली थी। दोपहर लगभग 2 बजे अचानक विकास के कमरे से गोली चलने की आवाज आई, जिस कारण मकान मालिक समेत पडौसी वहां पहुंचे। विकास के कमरे में डबल बैड पर उसकी पत्नी कोमल लहूलुहान अवस्था में पडी हुई थी, जिसे देखकर कोहराम मच गया। इस हादसे की सूचना तत्काल कोमल के पति विकास को भी दी गई। सूचना मिलते ही विकास भी घर पर पहुंचा। इस घटना की जानकारी मिलने पर नई मण्डी थानाध्यक्ष हरशरण शर्मा भी पुलिसबल के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने मृतका के पति से हादसे की जानकारी ली। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया। इस घटना की जानकारी पाकर एसएसपी सुधीर कुमार सिंह भी वहां पहुंचे। पुलिस ने इस मामले की जांच पडताल शुरू कर दी है। एसपी सिटी ओमबीर सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि अभी परिवार दुखी है । परिवार के लोगों से पूछताछ की जाएगी पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। परिवार के लोगों का कहना है कि मृतक दो साल पहले दीमागी तौर बीमार थी वह डिप्रेश में रहती थी। लेकिन अगर कोमल दीमागी तौर पर परेशान थी तो जिस हथियार से उसने आत्महत्या की वह वहां पर कहां से आया। कई सवाल अनसुलझे है इन सभी सवालों से पर्दा जांच के बाद ही उठेगा।

MUZAFFARNAGAR-Suicide by woman in Adarsh Colony of New Mandi

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post