ढाकाः बंगलादेश पुलिस ने नए वर्ष के अवसर पर आतंकवादी हमले का षड्यंत्र रचने वाले पांच आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। समझा जाता है कि पांचों गिरफ्तार आतंकवादी जमात उल मुजाहिद्दीन बंगलादेश से संबद्ध है। आतंकवादियों के इस संगठन ने जुलाई में ढाका के कैफे पर भी हमला किया था जिसमें 22 व्यक्तियों की मौत हो गई थी।
मरने वालों में अधिकतर विदेशी नागरिक थे। पुलिस की आतंकवाद विरोधी इकाई के प्रमुख मोमीसल इस्लाम ने संवाददाता सम्मेलन में पांचों आतंकवादियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी। इनके पास से 60 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया गया है। पुलिस प्रमुख ने यह नहीं बताया कि आतंकवादी किस स्थान पर हमला करने वाले थे। गिरफ्तार आतंकवादियों को संवाददाताओं के समक्ष भी पेश किया गया। इनकी गिरफ्तारी ढाका में मंगलवार को रात छापामार कर की गई।