` नए विवाद में घिरी राधे मां, जूता पहन कर की गंगा की पूजा

नए विवाद में घिरी राधे मां, जूता पहन कर की गंगा की पूजा

Radhe Maa surrounded in controversy, shoe wear worship the Ganges share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, हरिद्वार: एक बार फिर राधे मां विवादों में घिरती नजर आ रही हैं। बताते हैं कि राधे मां हरिद्वार के तीर्थ स्थल हर की पौड़ी पर जूते पहनकर चली गईं और उन्होंने जूते पहने कर ही गंगा की पूजा की। राधे मां की इस गलती पर हरिद्वार के तीर्थ पुरोहित काफी नाराज हो गए हैं और उन्होंने राधे मां के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हरिद्वार के साधु संत और तीर्थ पुरोहित राधे मां के आरती करने को सनातन धर्म के नियमों के विपरीत बताकर उनसे गंगा से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं। हरिद्वार के पुरोहितों का कहना है कि हरिद्वार तीर्थ के जिस क्षेत्र में यह आरती की गई वह बहुत शुद्ध और पवित्र क्षेत्र माना जाता है ऐसे में जूता पहनकर आरती करना अपराध है। बता दे कि राधे मां मुंबई से धार्मिक यात्रा पर निकली है। इस दौरान वो दो दिन हरिद्वार में रुकेंगी।

Radhe Maa surrounded in controversy, shoe wear worship the Ganges

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post