इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्लीः टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा जल्द ही अपनी दोस्ती को नया नाम देने जा रहे हैं। नए साल के पहले दिन अपने फैंस को जबर्दस्त तोहफा देते हुए कोहली और अनुष्का सगाई कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नरेंद्रनगर स्थित होटल आनंदाज में परिवार की मौजूदगी में दोनों अपनी दोस्ती को रिश्तें में बदलेंगे। इन उड़ती खबरों में उस वक्त और वजन पड़ गया जब सदी के महानायक बिग बी अमिताभ बच्चन उनकी पत्नी जया बच्चन और उद्योगपति अनिल अंबानी की बीवी टीना अंबानी भी एयरपोर्ट में देखी गई। फिलहाल विराट का कोई पारिवारिक सदस्य यहां मौजूद नहीं है। उनके पहुंचने की भी उम्मीद जताई जा रही है।