इस्तांबुलः तुर्की के इस्तांबुल में एक नाइट क्लब पर हुए आतंकवादी हमले में 35 लोग मारे गए हैं। मृतकों में एक पुलिस अधिकारी भी शामिल है। स्थानीय समयानुसार शनिवार देर रात नए साल के जश्न मनाने के दौरान लगभग डेढ़ बजे हुए इस हमले में करीब 40 लोग जख्मी हुए हैं। सांता क्लॉस की ड्रेस में ये हमलावर नाइट क्लब में घुसे थे और उन्होंने इस हमले को अंजाम दिया।
गर्वनर वासिप साहिन ने बताया कि हमलावरों के पास खतरनाक हथियार भी थे। वे नाइट क्लब में घुसे और वहां लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। रेना नामक इस नाइट-क्लब में हमले के वक्त सैकड़ों लोग मौजूद थे। गौरतलब है कि हाल के महीनों में हुए तुर्की में कई आतंकी हमले हुए हैं। नए साल पर भी आतंकी हमले की आशंका जताई गई थी। इसलिए तुर्की हाई अलर्ट पर था और इंस्ताबुल में करीब 17,000 पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया था। इनमें अधिकतर हमले इस्लामिक स्टेट या कुर्द विद्रोहियों ने अंजाम दिए हैं।