` नए साल के मौके पर इजरायल ने भारत में आतंकी हमले की जताई आशंका
Latest News


नए साल के मौके पर इजरायल ने भारत में आतंकी हमले की जताई आशंका

Israel on the occasion of New Year and expressed fears of terror attacks in India share via Whatsapp

जेरुसलम: इजरायल ने भारत आने वाले अपने पर्यटकों को विशेष सतर्कता बरतने की चेतावनी दी है। इजरायल के आतंकरोधी निदेशालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि हम भारत जाने वाले इजरायली सैलानियों को सख्त चेतावनी देना चाहते हैं। वे भारत में खासकर भारत के दक्षिण-पश्चिमी इलाके में आतंकी हमलों के शिकार हो सकते हैं। यह बयान प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी किया गया है। प्रधानमंत्री ऑफिस द्वारा जारी बयान में में कहा गया है, नव वर्ष के मौके पर समुद्री बीच और पब में होने वाली पार्टियों को खास तौर से निशाना बनाया जा सकता है, क्योंकि वहां बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक होते हैं। बता दें कि भारत के तटीय इलाकों में नव वर्ष के समारोहों की धूम रहती है। यहां नए साल के स्वागत में देश-विदेश के लाखों सैलानी जुटते हैं। तटीय इलाकों खासकर गोवा, मुंबई और कोच्चि आदि जगहों पर क्रिसमस से लेकर नए साल तक अलग-अलग समारोहों की धूम रहती है। दिल्ली में इजरायली दूतावास के प्रवक्ता ने भी इस चेतावनी की पुष्टि की है। इजरायल के लोगों से कहा गया है कि वे भारत आने वाले अपने परिजनों के संपर्क में रहें।

Israel on the occasion of New Year and expressed fears of terror attacks in India

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी