सिडनी: दुनियाभर में नए साल का स्वागत जोर शोर से हुआ। सबसे पहले न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में नए साल ने दस्तक दी। इस दौरान ऑकलैंड के गगनचुंबी स्काई टॉवर पर शानदार आतिशबाजी का नजारा पेश कर नए साल का जश्न मनाया गया।
जबरदस्त आतिशबाजी के साथ न्यूजीलैंड के लोगों ने साल 2017 का स्वागत किया. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी खूब धूम-धाम से नए साल का जश्न मनाया। मध्यरात्रि को होने वाली आतिशबाजी का नजारा देखने के लिए करीब 15 लाख लोग ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े शहर में जमा हुए। वहीं, दुनिया के तमाम देशों में भी नए साल का जश्न शानदार तरीके मनाने के लिए तैयारियां हुईं हैं।