` नकली थे भीम लाल आर्य के आंसू

नकली थे भीम लाल आर्य के आंसू

dehradhun share via Whatsapp
इंडिया न्यूज़ सेंटर, देहरादून । आंसुओं की सियासत करने वाले पूर्व विधायक भीम लाल आर्य के आंसू नकली थे? यह बात साबित हो गई है। दो दिन तक जिसके खिलाफ लानत मलानत की, जिस पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया, उसी को बाप बताकर धरना समाप्त करने वाले भीम लाल आर्य की अपनी विश्वसनीयता पर भी इससे प्रभावित हुई है। यही नहीं अभी तो भीम लाल आर्य को मुख्यमंत्री हरीश रावत पर डाली गई घात का इंसाफ हुए बिना समझौता कर लेने की भी कीमत चुकानी होगी। तीन दिन पहले जब भीम लाल आर्य मुख्यमंत्री आवास पर धरने पर बैठे और कैमरे के सामने आपबीती सुनाते हुए फफक-फफक कर रोने लगे तो किसी को भी इन आंसुओं पर एतबार नहीं हो रहा था। सभी इन्हें दिखावे के आंसू बता रहे थे। यहां तक कि इसके बाद नेताओं के आंसुओं पर ही चर्चा चल पड़ी थी। तीन दिन बाद बात साफ हो गई, जब भीम लाल आर्य जिनके खिलाफ धरने पर बैठे थे, उन्हें अपना पिता बताते हुए धरना समाप्त करने लगे। यह बात तय है कि केवल सौदेबाजी करने के लिए नेता धरना, गाली गलौंज और रोना धोना करने लगते हैं, सौदा पटने पर सब भूल जाते हैं, सोचते हैं कि जनता भी इस नाटक को भूल जाए। भीम लाल आर्य ने धरने पर बैठते समय आंसू बहाते हुए कहा था कि ये आंसू हरीश रावत को लगेंगे। पर्वतीय समाज में इसे एक तरह से घात डालना कहते हैं। अपने खिलाफ अन्याय होने और कहीं से भी न्याय न मिलने पर पहाड़ में लोग मंदिर में जाकर घात डालते हैं और देवता से न्याय की गुहार लगाते हैं। घात का एक अन्य रूप भी है। यदि आप पर वास्तव में अन्याय हुआ हो और इस पीड़ा में आपके आंसू निकल आए हों और देवता का स्मरण ही मन में हुआ तो यह भी एक तरह से घात ही है। न्याय की यह गुहार जब तक देवता द्वारा निर्णीत नहीं हो जाती। दोनो ंपक्ष समझौता कर देवता की इच्छा के अनुसार जब तक संयुक्त पूजा नहीं कर लेते दोनों के बीच कोई समझौता नहीं हो सकता। भीम लाल आर्य ने आंसू बहाकर हरीश रावत के खिलाफ घात डाली है। तीन दिन बाद देवता को दरकिनार कर खुद ही समझौता कर लिया। यह घात अब उल्टी आर्य पर ही पड़ने वाली है। नकली आंसू, नकली पीड़ा नेताओं पर भारी पड़ेगी। लेकिन क्या यह संभव है? इस देवभूमि के देवता वास्तव में न्याय करने के लिए इन नेताओं के बीच अवतरित होंगे? क्या जनता की घात देवता सुनेंगे? इस राज्य को बर्बाद करने वाले नेता जिस तरह मोटे होते जा रहे हैं, देवता उनके खिलाफ जनता को न्याय दिलाएंगे?
dehradhun

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post