` नकली पुलिस बनकर 33 लाख ठगने वाले गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

नकली पुलिस बनकर 33 लाख ठगने वाले गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

One person arrested of group which cheat 33 lakh of make fake police share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, मानसा: ठगी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह युवक मनसा जिले का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक पकड़े गए युवक व उसके साथी ने एक गिरोह बना रखा है। यह गिरोह युवकों को 10 हजार रुपये देकर उनकी नकली पुलिस टीम बनाता था। हरियाणा के हिसार पुलिस ने नोटों की अदला-बदली के बहाने 33 लाख रुपये ठगने के मामले में मानसा जिले के रामनगर भठल निवासी सतबीर सिंह उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में अब तक चार आरोपियों को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि जब रुपयों की अदला-बदली होती है, तब नकली पुलिस छापा मारकर रुपये ले जाती है। इस नकली पुलिस टीम का बंदोबस्त जींद वासी सुमेर वाल्मीकि करता था। वह युवकों को दस हजार रुपये का लालच देकर अपनी साजिश में शामिल कर लेता था। सुमेर अभी फरार है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापे मार रही है। बिट्टू से पूछताछ में सामने आया है कि वह ठगी की वारदात में पहले भी संलिप्त रहा है। उसके विरुद्ध भी कई थानों में केस दर्ज हैं। गौरतलब है कि 10 जनवरी को सदर थाना में एफआइआर दर्ज की गई थी। इसके तहत शिकायतकर्ता रोहतक के प्रेम नगर निवासी टाइल व्यापारी दिनेश ने पुलिस को बताया था कि नोटबंदी के दौरान उसकी हरियाणा के रोहतक जिले के महम निवासी कुलदीप से मुलाकात हुई थी। कुलदीप ने उससे कहा कि नई करंसी के 33 लाख रुपये दो, बदले में 50 लाख की पुराने करंसी दूंगा। इस पर उसने दो-दो हजार के 33 लाख रुपये एकत्रित किए।

One person arrested of group which cheat 33 lakh of make fake police

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post