` नथ के ये डिजाइंस ब्राइडल को देंगे एक नया लुक

नथ के ये डिजाइंस ब्राइडल को देंगे एक नया लुक

fashion share via Whatsapp
इंडिया न्यूज सेंटर, जयपुर: दुल्हन के सोलह श्रृंगार का एक अहम हिस्सा है नाक की नथ। बिना नथ के किसी भी दुल्हन का श्रृंगार अधूरा माना जाता है। आज हम बात करेंगे नथ के मार्केट में चल रहे लेटेस्ट डिजाइंस के बारे में... अगर आप सिम्पल नथ पहनने की इच्छुक हैं तो रिंग वाली नथ आपके लिए बिल्कुल सही रहेगी। बंगाली स्टाइल वाली ब्राइडल पर हल्के क्रॉफ्टवर्क वाली और चैन से जुड़ी हुई नथ खूब जचेगी। राजस्थानी और मारवाड़ी दुल्हनों में जड़ाऊ नथ को पहनने का रिवाज है। जड़ी हुई नथ शादी के दिन जड़ाऊ लहंगे के साथ बेहद खास लुक देती है। मल्टीपल चेन वाली नथ आपके चेहरे का लुक ही बदल देगी। इस नथ को अकसर सॉउथ इंडियन कल्चर में देखा जा सकता है। अगर आपको बड़ी नथ पहनना पसंद नहीं है तो आप छोटी सी नोज रिंग पहन सकती हैं और इसे कैरी करना भी आसान होता
fashion

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






Latest post