` नया जूता इन घरेलू तरीकों से पैर में होगा फिट

नया जूता इन घरेलू तरीकों से पैर में होगा फिट

New shoe must fit the foot of these domestic methods share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, चंडीगढ़: कई बार नए जूतों को शुरुआत में पहनने में परेशानी होती है, पैरों में जलन होती है और चलने में भी तकलीफ होती है। वहीं, पुराने जूतों में भी सोल घिसने, लुक फेड होने या हील्स खराब होने की समस्या शुरू हो जाती है। मोची के पास जाने की जरूरत नहीं है। आप इन घरेलू तरीकों से जूतों को अपने पैरों में फिट कर सकते हैं। आपकी नई फ्लैट सैंडल के स्ट्रैप्स टाइट हैं तो मोटे मोजें पहनकर उन्हें पहनें। फिर ब्लो ड्रायर लेकर पैर के चारों तरफ घुमाएं। गर्म हवाओं से सैंडल्स के स्ट्रैप्स फैल जाएंगे और आपकी प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी। अगर आपकी हाई हील सैंडल के स्ट्रैप्स या उसकी हील टाइट है तो उनमें फ्रीज किए हुए वाटर बैग्स डालकर रातभर छोड़ दें। सुबह तक वे लूज हो जाएंगे। अगर आपको प्लैट सैंडल्स या हाई हील्स पहनने में तकलीफ हो रही है, लेकिन उसे ठीक करने का वक्त नहीं, तो एक टेप लें और पैरों की तीसरी और चौथी उंगली को एक साथ टेप से चिपका दें। इससे आपको वह जूता पहनने में तकलीफ नहीं होगी। लंबे हील्स वाले जूतों को बैलेंस करने के लिए उनके हील्स में रबड़ जोड़े जाते हैं लेकिन अगर वे खराब हो जाएं, तो पुरानी जींस का एक छोटा टुकड़ा लें और उन्हें हील्स पर पैच कर दें। जूते जब सिलपरी हो जाएं, यानी उन्हें पहनते ही पांव फिसलने लगे, तो उसके सोल में सैंडपेपर रगड़ें, इससे वे पहनने लायक हो जाएंगे।

New shoe must fit the foot of these domestic methods

OJSS Best website company in jalandhar
Source: india news center

Leave a comment






Latest post