` नये प्रशासकों के नेतृत्व में BCCI में तेजी से चीजें आगे बढ़ेंगी
Latest News


नये प्रशासकों के नेतृत्व में BCCI में तेजी से चीजें आगे बढ़ेंगी

New administrators led BCCI things will grow faster share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई : भारतीय क्रिकेट बोर्ड में आमूलचूल बदलाव की सिफारिश करने वाले भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश आरएम लोढा ने आज कहा कि 19 जनवरी के बाद नव नियुक्त प्रशासकों के प्रभार संभालने पर बीसीसीआई में चीजें तेजी से आगे बढ़ेंगी।
लोढा ने यहां एक कार्यक्रम के इतर कहा, ‘19 तारीख (जनवरी) का इंतजार कीजिए, मेरा मानना है कि जितनी जल्दी उच्चतम न्यायालय प्रशासकों की नियुक्ति करेगा, वे प्रभार संभालेंगे, मुझे लगता है चीजें तेजी से आगे बढ़ेंगी।’ उच्चतम न्यायालय ने दो जनवरी को बीसीसीआई और सभी राज्य संघों को लोढा समिति की सिफारिशों को लागू करने का निर्देश दिया था। सिफारिशों को लागू करने में हुई देरी से बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि ना से देर भली है। बेशक छह महीने का विलंब हुआ लेकिन मुझे लगता है कि इसे ठीक कर लिया जाएगा।’ उन्होंने कहा कि अब नयी समय सीमा होंगी जिसे नये प्रशासकों को लागू करना होगा।

New administrators led BCCI things will grow faster

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी