` नरसेवा-नारायण सेवा को ही अपना कर्म बना लिया गरीबों की मसीहा रेखा जगदीश रावल ने

नरसेवा-नारायण सेवा को ही अपना कर्म बना लिया गरीबों की मसीहा रेखा जगदीश रावल ने

Nar Seva Narayan Seva has made Karma his work, the messiah of the poor, Rekha Jagdish Rawal share via Whatsapp

Nar Seva Narayan Seva has made Karma his work, the messiah of the poor, Rekha Jagdish Rawal


-- गुजरात के सुरत में 300 से 500 लोगों को खाना खिलाकर टीम के साथ कंधे से कधा मिलाकर खड़ी रहती है


इंडिया न्यूज सेंटर,सुरतः
कहते है संकट की घड़ी में किसी जरुरत बंद की सेवा हो जाए तो उसकी यही दुआ निकलेगी भगवान तुम्हारा भला करें। शास्त्रों में भी कहा गया है नरसेवा ही नारायण सेवा है।  वर्तमान समय में संपूर्ण विश्व कोरोना वायरस की भयंकर महामारी की बीमारी से जूझ रहा हैं ऐसे में हमारे भारत देश में भी इस बीमारी के महामारी से हालात कंट्रोल से बाहर होते जा रहे हैं। धीरे-धीरे कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से देश भर के लोग सदमें में हैं तो कई लोगों की जान भी जा चुकी हैं। इस बीमारी के महामारी के मध्य नजर हालात को  नियंत्रित रखनें के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संपूर्ण भारत में इक्कीस दिन का  लॉकडाउन करवाया गया हैं तो कई राज्यों में कर्फ्यू जैसे हालात बनें हुए हैं। वहीं इस महामारी के चलते गरीब, असहाय व निराश्रित  लोगों को भुखा नहीं रखनें के लिए सरकार जमीनी स्तर पर तैयारी कर हर गरीब वर्ग तक सुविधा मुहैया करवाने का काम तेज गति से कर रहीं हैं। ऐसे में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा भामाशाहो, सामाजिक संगठनों व निजी संस्थानों के लोगों से गुजारिश कर इन गरीब परिवारों की सेवा के लिए आगें आने का आग्रह किया गया हैं। इसी के तहत कई लोग अपना दिल खोलकर इन आश्रितों की सेवा के लिए आगें आ रहे हैं। कोरोना वायरस के मध्य नजर लॉकडाउन के तहत कई गरीब परिवारों को दो टाइम का भोजन करनें के लिए नित नये जतन करने पड़ रहे हैं। ऐसे में संपूर्ण राज्यों में गरीब परिवारों का यहीं हाल बना हुआ हैं। गुजरात के सुरत में सैकड़ो गरीब परिवार व मजदूरों की वर्तमान समय में रेखा जगदीश रावल मसीहा बनीं हुई हैं। रेखा जगदीश रावल मूलतः राजस्थान में सिरोही जिले के एक छोटे से गांव भूतगांव से हैं जिनकी  जन्मभूमि सिरोही हैं व वर्तमान कर्मभूमि गुजरात के सुरत शहर में  हैं। रेखा जगदीश रावल एक राष्ट्रीय नेशनल भारतीय जनता पार्टी में नरेन्द्र मोदी विचार मंच पर गुजरात प्रदेश अध्यक्ष के पद पर कार्यरत व समाजसेवी भी हैं। रावल वर्तमान में सुरत शहर के विभिन्न इलाकों में गरीब, मजदूर व असहाय लोगों की सेवा के लिए दिन-रात अपनी टीम के साथ इन विकट परिस्थितियों में उन परिवारों में दो टाइम भोजन उपलब्ध करवा कर निराश्रित लोगों सुविधा मुहैया करवाने का काम रहीं हैं।

300 से 500 लोगों को दे रहें दो टाइम का भोजन

कुसुम हरेशभाई वर्मा ने बताया की रेखा जगदीश रावल के नेतृत्व में ही पूरी टीम कार्य कर रही है। उन्होने बताया कि  हमारे देश एक भयानक बीमारी से जंग लड़ रहा हैं ऐसे में हम सभी को मिलकर देश व राष्ट्र हित में आगे आकर मानव सेवा का काम करना चाहिए ताकि कोई भी गरीब व मजदूर इन दिनों भूखा न रहें। वर्मा ने कहा कि पिछले चार दिनों से करीब 300 से 500 गरीब, मजदूर, असहाय व निराश्रित लोगों को दो टाइम का भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा हैं।  वर्मा बताती है कि इसमें खेतेश्वर पैदल संघ के संयोजक महेन्द्र सिंह राजपुरोहित व मोदी विचार मंच परिवार द्वारा मिलकर यह सेवा का कार्य किया जा रहा हैं साथ ही जब तक यह लॉकडाउन रहेगा तब तक यह मानव सेवा का कार्य चालू रहेगा। महेंद्र सिंह राजपुरोहित खेतेश्वर पैदल यात्रा संघ के संयोजक, जयेश भाई, दीपक भाई व मिताबेन गडरिया शिक्षण समिति अध्यापिका सहित कई लोग सेवाएं दे रहे हैं।

Nar Seva Narayan Seva has made Karma his work, the messiah of the poor, Rekha Jagdish Rawal

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post