` नवरात्रों के लिए शक्तिपीठों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

नवरात्रों के लिए शक्तिपीठों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

Security arrangements for Navratra Shaktipeeths share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, धर्मशाला: 1 अक्तूबर से नवरात्रे आरंभ हो रहे हैं, जिसके लिए शक्तिपीठों में मंदिर की सजावट से लेकर खाने-पीने तक सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। इस बार स्थानीय प्रशासन ने एक नई पहल की है, जिसके तहत ज्वाला जी मंदिर में बाहरी राज्यों से आए हुए श्रद्धालु दिन में और स्थानीय श्रद्धालु सुबह तथा शाम को दर्शन कर पाएंगे। नवरात्रों के लिए जिला प्रशासन द्वारा धारा 144 लागू करने की व्यवस्था की गई है जोकि 1 अक्तूबर से आरंभ हो जाएगी। इसके अलावा शक्तिपीठों में पुलिस की 5 रिजर्व फोर्स तैनात रहेंगी जो सुरक्षा व्यवस्था के साथ यातायात पर भी निगरानी रखेंगी। इस बार मंदिर में सी.सी.टी.वी. कैमरों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। एस.डी.एम. संजीव गांधी ने बताया कि ज्वाला जी मंदिर में नवरात्रों के चलते सभी प्रबंध पूरे कर लिए हैं। नारियल ले जाने के लिए पूर्णतया प्रबंध लगाया गया है।

Security arrangements for Navratra Shaktipeeths

OJSS Best website company in jalandhar
Source: india news center

Leave a comment






11

Latest post