` नवरात्र में अखंड ज्योत जलाते समय इन बातों का रखें ध्यान

नवरात्र में अखंड ज्योत जलाते समय इन बातों का रखें ध्यान

Keep these things in mind when burning flame monolithic Navratri share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर: नवरात्र में माता दुर्गा के सामने नौ दिन तक अखंड ज्योत जलाई जाती है। यह अखंड ज्योत आपकी अखंड आस्था का प्रतीक होती है। माता के सामने एक तेल व एक शुद्ध घी का दीपक जलाना चाहिए। मान्यता के अनुसार दीपक या अग्नि के समक्ष किए गए जाप का साधक को हजार गुना फल प्राप्त हो है। अखंड ज्योत पूरे नौ दिनों तक जलती रहनी चाहिए। इसके लिए एक छोटे दीपक का प्रयोग करें। जब अखंड ज्योत में घी डालना हो, बत्ती ठीक करनी हो तो या गुल झाडऩा हो तो छोटा दीपक अखंड दीपक की लौ से जलाकर अलग रख लें। यदि अखंड दीपक को ठीक करते हुए ज्योत बुझ जाती है तो छोटे दीपक की लौ से अखंड ज्योत पुन: जलाई जा सकती है। छोटे दीपक की लौ को घी में डूबोकर ही बुझाएं।

Keep these things in mind when burning flame monolithic Navratri

OJSS Best website company in jalandhar
Source: india news center

Leave a comment






11

Latest post