` नवाब पटौदी की फैन थीं जयललिता

नवाब पटौदी की फैन थीं जयललिता

jailalita was a fan of Pataudi share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: राजनीति की अम्मा अपने जमाने के मशहूर क्रिकेटर नवाब मंसूर अली खाान पटौदी की इतनी जबरदस्त फैन हुआ करती थीं कि नवाब पटौदी की सगाई के बाद उनका दिल टूट गया था। ये 1968 की बात है, जयललिता उन दिनों मुंबई में फिल्म इज्जत की शूटिंग कर रही थीं, जिसमें उनके हीरो धर्मेंद्र थे। ये एकमात्र हिंदी फिल्म है, जिसमें जयललिता ने अभिनय किया है। उस दौर में नवाब पटौदी क्रिकेट के सबस शाइनिंग स्टार होते थे और शर्मिला टैगोर के साथ उनका अफेयर रिश्ते में बदलने जा रहा था। जिस दिन शर्मिला से पटौदी की सगाई हुई थी उस दिन जयललिता काफी दुखी रही थीं। यही नहीं उस दिन उन्होंने फिल्म की शूटिंग तक नहीं की थी। मतलब कोई शॉट तक नहीं दिया था।

jailalita was a fan of Pataudi

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post