इंडिया न्यूज सेंटर, मुबंई: अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने अभी तक बॉलीवुड में कदम तक नहीं रखा लेकिन सोशल मीडिया पर उनके हजारों फैन्स हैं। हर कोई ये जानने के लिए उत्सुक है कि नव्या आखिर कब अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करेंगी। नव्या के बॉलीवुड करियर पर चुप्पी तोड़ते हुए श्वेता बच्चन ने चिंता जाहिर की है। श्वेता ने कहा, मुझे चिंता हो जाएगी अगर नव्या एक्ट्रेस बनने के बारे में सोचेंगी। मुझे लगता है कि अभिनय क्षेत्र इतना आसान नहीं जितना दिखता है। आपको इसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है खासकर तब जब आप एक महिला हैं। मेरे लिए ये खुशी की बात होगी कि वो इन मुश्किलों को झेल लें। खैर फिलहाल तो नव्या अपनी पढ़ाई में व्यस्त हैं लेकिन उनके प्रशंसक की दिली इच्छा है कि वो जल्द से जल्द बॉलीवुड में कदम रखें।