जितेंद्र, पठानकोट: लायंस क्लब पठानकोट की ओर से ढाकी रोड स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दौलतपुर में नशा मुक्ति कैंप का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता क्लब प्रधान जगदीश राज सैनी की ओर से की गई। इस दौरान स्कूली बच्चों में नशा विषय पर प्रतियोगिता भी करवाई गई। प्रतिभागी बच्चों को क्लब की ओर से सम्मानित किया गया। संबोधित करते हुए क्लब प्रधान जगदीश राज सैनी ने कहा कि नशा हमारे युवा धन को बर्बाद कर रहा है। इसके लिए बच्चों को नशे के खिलाफ प्रेरित किया जाना चाहिए। इस अवसर पर विजय पासी, राजीव खोसला, संजीव गुप्ता व जनक सिंह उपस्थित थे।