` नशा दीमक की तरह युवाओं को कर रहा है खोखला
Latest News


नशा दीमक की तरह युवाओं को कर रहा है खोखला

Nasha is doing youth like a termite is hollow Awareness rally organized by nursing college students against drug addiction share via Whatsapp

नशे के खिलाफ नर्सिंग कालेज विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैली

इंडिया न्यूज सेंटर, पठानकोट, (जितेन्द्र): सेहत व परिवार भलाई पंजाब के दिशा निर्देशोनुसार राज्य को नशे की मार से बचाने के लिए सेहत विभाग पठानकोट की ओर से नशाखोरी और गैर कानूनी तस्करी विरूद्ध अंतराष्ट्रीय दिवस पर रामलीला ग्राऊंड से सिविल अस्पताल पठानकोट तक नर्सिंग कालेज के विद्यार्थियों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली को विधायक अमित विज के भाई आशीष विज और सिविल सर्जन डा. नरेश कांसरा ने हरी झंडी देकर रवाना किया। रैली संबोधित करते हुए डा. नरेश कांसरा ने बताया कि किसी भी तरह के नशे का सेवन करना सेहत के लिए बहुत हानिकारक है। उन्होंने कहा कि नशा एक दीमक की तरह है जो युवा पीड़ी को अंदर ही अंदर खोखला करते जा रहा है। इस रैली में हर किसी को नशा न करने के लिए प्रेरित किया गया। तंबाकू बारे में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन ने कहा कि तंबाकू के अंदर काफी खतरनाक तत्व होते है। सिगरेट में निकोटीन सहित ४००० ऐसे जहरीले तत्व पाये जाते हैं कैंसर का मुख्य कारण बनते है जिनमें करीब ९० फीसदी मुंह का कैंसर का कारण तंबाकू का इस्तेमाल है। उन्होंने कहा कि नशे की तस्करी को रोकने और पठानकोट को नशा मुक्त बनाने के लिए सारे पठानकोट निवासियों के सहयोग की बहुत जरूरत है। इसलिए सब से पहले नशे की लत से जूझ रहे व्यक्ति के परिवार को को आगे अकार नशा बेचने वालों के खिलाफ गुप्त सूचना पुलिस को देनी पड़ेगी। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। वहीं एसएमओ भूपिन्द्र सिंह ने बताया कि सेहत विभाग की ओर से नशे की रोकथाम के लिए और नशा करने वालों को नशे से छुटकारा पाने के लिए नशा छुडाओं केंद्र स्थापित किए गए है। इस मौके पर जिला सेहत अधिकारी डा. तरसेम सिंह, एसएमओ भूपिन्द्र सिंह, डा. प्रियंका, रविन्द्र कुमार, विजय पासी, त्रिलोक नंदा, विद्याधर, संतोष महाजन व अन्य उपस्थित थे

Nasha is doing youth like a termite is hollow Awareness rally organized by nursing college students against drug addiction

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी