` नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करेगी द जर्नी ऑफ पंजाब 2016 की टीम

नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करेगी द जर्नी ऑफ पंजाब 2016 की टीम

The Journey of Punjab will sensitize people against drugs of 2016 team share via Whatsapp

जितेंद्र, पठानकोट : अपनी नई फिल्म द जर्नी ऑफ पंजाब-2016 के प्रमोशन के लिए च्रेड आर्टस ग्रुप की टीम गुरुवार को एएंडएम इंस्टीट्यूट ऑफ कम्पयूटर एंड टैक्नोलॉजी में पहुंची। इस दौरान उपाध्यक्ष अक्षय महाजन व डायरेक्टर डॉ रेणुका महाजन की अगुवाई में कार्यक्रम आयोजित किया गया। बता दें कि रेड आट्र्स ग्रुप नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लंबे समय से नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ चुका है और यह ग्रुप अब जागरूकता के लिए फिल्म रिलीज करने जा रहा है। 25 नवंबर को रिलीज होने वाली फिल्म के कलाकारों ने स्टूडेंट्स के समक्ष कुछ सीन भी प्रस्तुत किए। टीम के सदस्यों ने बताया कि पंजाब में बढ़ रहे नशों के खिलाफ यह फिल्म बनाई गई है जो पंजाब के हर युवा को देखनी चाहिए। इस दौरान फैशन डिजाइनर सुजाता शर्मा, कमल, एचओडी अनिल पंडित, वरूण पॉल, गुरप्रीत सिंह, ज्योति शर्मा, रजत व रवि मौजूद थे।

The Journey of Punjab will sensitize people against drugs of 2016 team

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post