` नशोंं के खिलाफ पंजाब पुलिस द्वारा 28 सितम्बर को दौड़ता पंजाब,मिनी मैराथन

नशोंं के खिलाफ पंजाब पुलिस द्वारा 28 सितम्बर को दौड़ता पंजाब,मिनी मैराथन

PUNJAB TO ORGANISE "DAURTA PUNJAB" MARATHON AGAINST DRUGS ON BIRTH ANNIVERSARY OF SHAHEED-E-AZAM share via Whatsapp

·        MARATHON AIMED AT MOTIVATING YOUTH FOR HEALTHY LIFESTYLE

·        MORE THAN 3,000 YOUTH TO PARTICIPATE IN THE MARATHON



‘दौड़ता पंजाब ’ सरकार का नशों खिलाफ विलक्षण प्रयास

मैराथन नौजवानों को नशों से दूर रहकर सेहतमंद जीवन व्यतीत करने का करेगी अह्वान

दौड़ता पंजाब मैराथन को लेकर नौज़वानों में भारी उत्साह

18 साल से अधिक आयु के नौजवान ले सकेंगे भाग 3000 से अधिक नौजवानों ने करवाया पंजीकरण

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः
पंजाब की कैप्टन सरकार द्वारा नशों के विरूद्ध बनाई गई मुहिम के तहत जिला प्रशासन के सहयोग से फाजि़ल्का पुलिस द्वारा श़हीदे आज़म सरदार भगत सिंह के जन्म दिन के अवसर  28 सितम्बर को दौड़ता पंजाब मिनी मैराथन दौड् का आयोजन किया जा रहा है। इस मैराथन दौड् को करवाने का मुख्य लक्ष्य जिलेे के युवाओं को नशों से दूर रखकर उन्हें देश, पंजाब अपने परिवार व अपने नाम चमकाने के लिए प्रेरित करके आगे बढऩे के लिए रास्ता दिखाना है। यह जानकारी देते पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इस दौड़ को लेकर सरहदी गांवों के युवाओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है।
इस संबंधी अधिक जानकारी देते प्रवक्ता ने बताया कि यह मैराथन दौड़ पुलिस लाईन के परेड मैदान से प्रात: 9 बजे से आरंभ होकर बॉर्डर रोड पर आसफ वाला में स्थित शहीदी स्मारक में समाप्त होगी। इस मैराथन दौड़ में विशेष तौर पर ए डी जी पी वैल्फेयर-कम-ऑमर्ड  संजीव कुमार कालड़ा मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। इसके अलावा आई जी बठिंडा जोन  एम एस छीना, डी आई जी फिरोज़पुर रेंज राजेन्द्र सिंह दिल्ली से ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च डवल्पमेंट के एस एस पी रैंक के पुलिस अधिकारी  डी एस संधू इस समागम की अध्यक्षता करेंगे। इस अवसर पर उनके द्वारा श़हीद-ए-आज़म भगत सिंह की समाधी पर श्रद्धा के फूल भेंट किए जाएंगे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा जिस दौरान प्रसिद्ध कॉमेडी कलाकार गुरप्रीत सिंह घुग्गी के अलावा विभिन्न स्कूली विद्यार्थियों द्वारा पंजाब का प्रसिद्ध लोक-नाच गिद्दा व भंगड़ा पेश किया जाएगा व गत्तके के भी जोैहर दिखाएं जाएंगे। दौड़ता पंजाब मैराथन में भाग लेने के लए अब तक  3000 से अधिक युवाओं ने पंजीकरण करवा चुके हैं व इनकी संख्या में ओर भी बढ़ोतरी होने की आशा है। उन्होंने बताया कि यह मैराथन पुलिस लाईन से शुरू होकर डी सी कॉम्पलैक्स, संजीव सिनेमा चोैक, गरूशाला रोड, शास्त्री चौक, एम आर कालेज के अलावा शहर के विभिन्न भागों से होती हुई 12 किलोमीटर का सफर तय करके आसफ वाला में स्थित शहीदी स्मारक पर समाप्त होगी। इस मैराथन दौड़ में 18 से अधिक आयु के युवा भाग ले रहे हैं। इस दौरान दौडऩे वाले युवाओं के लिए पेयजल आदि अन्य आवश्यक सुविधाए प्रदान की जाएंगी। उन्होंने आगे बताया कि इस मैराथन दौड़ में पहले स्थान पर रहने वाले युवा को हीरो हांडा मोटर साइकल, दूसरे स्थान पर रहने वाले को 11,000 रूपए व तीसरे स्थान पर रहने वाले युवा को 5100 रूपए नगद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 60 अन्य विजेताओं को हौंसला अफज़ाई इनाम व दौड़ में भाग लेने वाले समूह युवाओं को सर्टीफिकेट दिए जाएंगे।
-------------

PUNJAB TO ORGANISE "DAURTA PUNJAB" MARATHON AGAINST DRUGS ON BIRTH ANNIVERSARY OF SHAHEED-E-AZAM

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post