इंडिया न्यूज सेंटर, हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर से करीब सात किलोमीटर दूर कठघरिया गांव की सिंचाई नहर में सोमवार सुबह लाखों रुपए बहते मिले। जब वहां के लोगों ने इन नोटों को बहते हुए देखा तो लोगों ने ठंड की परवाह किए बिना पानी में छलांग लगा दी। पानी में बह रहे सभी नोट पांच सौ और एक हजार रुपये के थे। लोगों ने एक-दूसरे को जैसे ही इसकी जानकारी दी तो आसपास के लोग दमुवाढूंगा तिराहा पनचक्की से कठघरिया तक साढ़े तीन किलोमीटर के दायरे में मौजूद नहर में कूदने लगे और नोट छानने लगे। पांच सौ और एक-एक हजार के नोट पानी से छानकर अपनी जेब भरने लगे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आयकर अधिकारी भी मौके पहुंचे।