` नहीं पहुंची एंबुलेंस, सड़क पर हुआ प्रसव

नहीं पहुंची एंबुलेंस, सड़क पर हुआ प्रसव

DOIWALA-SURINDER SINGH NEGI share via Whatsapp
-तीन घंटे तक तडपती रही महिला, नई आई ऐंबुलेंस -परिजन चारपाई पर महिला को लेकर दो किलोमीटर पैदल चले -अब स्वास्थ्य मंत्री करायेंगे जांच, सिस्टम पर सवाल इंडिया न्यूज सेंटर, देहरादून। जनपद देहरादून में प्रसव पीडा से तडप रही महिला को तीन घंटे तक ऐंबुलेंस नहीं मिली, मजबूरन परिजन उसे चारपाई पर लेकर दो किलोमीटर तक पैदल चिकित्सालय के लिये दौडे लेकिन रास्ते में ही उसने एक बच्चे को जन्म दिया, लेकिन बच्चा प्रसव पीडा के दौरान ही दम तोड चुका था, सिस्टम की लापरवाही का यह आलम राजधानी से महज चंद किलोमीटर की दूरी पर देखने को मिली है, अब मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने जांच के आदेश दिये हैं, 108 ऐबुलेंस सेवा से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है बताया जाता है कि देहरादून जनपद के डोईवाला क्षेत्र अंतर्गत देहरादून वन प्रभाग के लच्छीवाला रेंज स्थित लक्ष्मण सिद्ध मंदिर के पास वन गुर्जर रहते हैं, वन गुर्जर शफी पुत्र आलमगीर पत्नी नेक बीबी को तडके तीन बजे प्रसव पीडा हुई, परिजनों ने 108 ऐंबुलेंस को फोन किया, लेकिन तीन घंटे तक ऐंबुलेंस नहीं पहुंची, तब महिला की हालत बिगडता देख परिजन उसे चारपाई पर लेकर करीब दो किलोमीटर पैदल दौडे, इस बीच महिला ने एक मरे हुये बच्चे को सडक पर ही जन्म दे दिया, सिस्टम का आलम यह देखिये कि यह सब कुछ होने के बाद यानि चार घंटे के बाद ऐंबुलेंस पहुंची, मामले को लेकर स्वास्थ्य महकमे और सरकार में हडकंप मच गया, स्वास्थ्य विभाग और राजधानी से चंद किलोमीटर की दूरी पर स्वास्थ्य को लेकर सवाल उठने लगे, क्षेत्र के लोगों में भी इसे लेकर बेहद नाराजगी दिखाई देने लगी, सरकार तक बात पहुंची, फिर स्वास्थ्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ को तुरंत जांच के आदेश दिये और 108 ऐंबुलेंस सेवा से स्पष्टीकरण भी मांगा गया।
DOIWALA-SURINDER SINGH NEGI

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post