इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर: पूरे पंजाब के फिल्मी जगत के लिए ये बहुत बड़ी खबर है। पंजाबी फिल्मों के कॉमेडी किंग मेहर मित्तल का शनिवार को निधन हो गया। 82 साल के मेहर मित्तल अहमदाबाद के माउंट आबू अस्पताल में भर्ती थे। मेहर मित्तल लंबे समय से बेहोशी की हालत में थे। मेहर मित्तल पंजाब के बठिंडा से थे। मेहर मित्तल ने तीन सौ से ज्यादा पंजाबी फिल्मों में काम किया। उनकी प्रतिभा दादा साहिब फाल्के अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। मेहर मित्तल ने बतौर कॉमेडियन तीन दशकों तक पंजाबी सिनेमा पर राज किया। गौर हो कि मेहर मित्तल ब्रह्मकुमारियों के फॉलोवर थे। अकसर माउंट आबू स्थित ब्रह्मकुमारी आश्रम में भी जाते थे। पिछले महीने की 26 तारीख को भी वह चंडीगढ़ से माउंट आबू गए थे। वहां पहुंचकर उनकी तबीयत खराब हो गई थी।