` नहीं सुधरा चीन, एनएसजी को लेकर फिर फंसाया पेंच

नहीं सुधरा चीन, एनएसजी को लेकर फिर फंसाया पेंच

China not improved, then framed the NSG screw share via Whatsapp

बीजिंग: चीन ने अपनी अकड़ और हेकड़ी एक बार फिर दिखाई है। भारत को लेकर उसने अपने रुख में कोई बदलाव नहीं किया है।  परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) की इस सप्ताह विएना में होने वाली बैठक से पहले चीन ने कहा कि भारत की सदस्यता की दावेदारी को लेकर उसका रुख जरा सा भी नहीं बदला है। चीन ने ये भी संकेत दिया है कि गैर एनपीटी देशों के प्रवेश को लेकर नियमों को इस समूह द्वारा अंतिम रूप देने के बाद ही इस बारे में विचार किया जाएगा। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, इस शुक्रवार को विएना में एनएसजी के पूर्ण सत्र का आयोजन होगा। फिलहाल हमारे रुख में कोई परिवर्तन नहीं है। गौर हो कि विएना में 11-12 नवंबर को 48 सदस्यीय एनएसजी की महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है। उस बैठक में समूह उन नए सदस्यों को शामिल करने के दो चरणीय प्रक्रिया पर चर्चा कर सकता है जिन्होंने परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) पर हस्ताक्षर नहीं किए

China not improved, then framed the NSG screw

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post