` नाइजीरिया वायुसेना ने गलती से रिफ्यूजी कैंप पर गिराया बम, 100 की मौत
Latest News


नाइजीरिया वायुसेना ने गलती से रिफ्यूजी कैंप पर गिराया बम, 100 की मौत

Nigerian Air Force accidentally dropped bombs on refugee camp, killing 100 share via Whatsapp

मैडुगुरी: आतंकी संगठन बोको हराम के खिलाफ सैन्य कार्रवाई कर रहे नाइजीरिया के लड़ाकू विमानों ने मंगलवार को गलती से रान इलाके में एक शरणार्थी कैंप पर बमबारी कर दी। इस गोलाबारी में सौ से ज्यादा लोग मारे गए। नाइजीरिया सरकार ने एक बयान में कहा कि लड़ाकू विमान बोको हराम के खिलाफ अभियान पर थे। इस दौरान शरणार्थी कैंप को गलती से आतंकियों का शिविर समझकर बम दागे गए। इसमें सौ से ज्यादा शरणार्थी और बचाव कर्मी मारे गए हैं। राज्य सरकार कैंप से घायलों को अस्पताल पहुंचाने के काम में जुटी है। सैन्य कमांडर मेजर जनरल लकी इराबोर ने कहा कि कैमरून सीमा से लगे रान इलाके में यह घटना हुई। घायलों में डॉक्टर्स विदआउट बार्डर्स और रेडक्रास के सदस्य भी हैं। यह पहली बार है कि नाइजीरियाई सेना ने कार्रवाई को लेकर अपनी गलती स्वीकार की है। इराबोर ने कहा कि सेना को सूचना मिली थी कि इलाके में बड़ी संख्या में आतंकी जुटे हैं लेकिन गलत लोकेशन के कारण कैंप को निशाना बनाया गया। उन्होंने कहा कि जानबूझकर शरणार्थियों को निशाना नहीं बनाया गया और मामले की जांच से सच सामने आएगा। वर्ष 2014 में 300 से ज्यादा चिबूक लड़कियों के अपहरण के बाद से सेना ने बोको हराम के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। सरकार का दावा है कि आतंकियों के कब्जे से लगभग सारा इलाका खाली करा लिया गया है और वे अब सीमावर्ती जंगलों तक सिमट कर रह गए हैं।

Nigerian Air Force accidentally dropped bombs on refugee camp, killing 100

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी