` नाखूनों की सुंदरता के लिए आजमाएं ये टिप्स

नाखूनों की सुंदरता के लिए आजमाएं ये टिप्स

lifestyle share via Whatsapp
इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर: नाखून हमारे शरीर का एक अहम हिस्सा हैं और हमारी खूबसूरती बढ़ाने में भी बहुत सहायक हैं। मगर कई बार हमें ये बात समझ नहीं आती कि नाखूनों की सुंदरता कैसे बरकरार रखें। इसलिए नाखूनों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए भी उनका खासतौर पर ध्यान रखना बहुत जरूरी है, जिसके लिए ये कुछ टिप्स आजमा सकते हैं। नाखूनों का सौन्दर्य बढ़ाने के लिए मेनीक्योर बहुत जरूरी है। पार्लर में मेनीक्योर करवाते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि पार्लर में मेनीक्योर के उपकरण स्टरलाइज्ड जरूर हों, जिससे फंगस या अन्य बैक्टीरिया का इंफेक्शन होने का खतरा ना हो। यदि नाखून जल्दी टूटते हैं तो बेस कोट या टॉप कोट के स्थान पर नेलहार्डनर का प्रयोग करें। कई नेल हार्डनर्स में फॉर्मलडीहाइड नामक केमिकल होता है जो नाखूनों के ऊपर होर्ड लेयर बनाने के स्थान पर नाखूनों को सख्त कर देता है। कई महिलाओं को इससे एलर्जी भी हो जाती है, इसलिए नए हार्डनर भी बनाए गए हैं, जो नाखूनों पर मोटी और मजबूत कोटिंग का काम करते हैं, जो नाखूनों को सुरक्षित तो रखते ही हैं उन्हें हैल्दी भी बनाते हैं। नेलपॉलिश लगाने से पहले नाखूनों पर बेस कोट अवश्य लगाना चाहिए। इससे नाखून पीले नहीं होते। मेनीक्योर का प्रभाव ज्यादा समय तक रहे इसके लिए नेलपॉलिश के दो कोट के बाद फिरसे बेस कोट लगाएं फिर टॉप कोट करें, हर दूसरे दिन टॉप कोट अप्लाई करें। जिन महिलाओं के नाखून जल्द रूखे व कठोर हो जाते हैं, उनके लिए यह जरूरी है कि वो रबर के दस्ताने पहन कर ही काम क
lifestyle

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post