` नागिन गाने की धुन सुन खेतों से निकला सांप बारात के सामने आया, युवक ने गले डाला तो काट डाला
Latest News


नागिन गाने की धुन सुन खेतों से निकला सांप बारात के सामने आया, युवक ने गले डाला तो काट डाला

The snake's song heard the snake from the fields came out in front of the procession, the young man threw his throats share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, सहारनपुरः एक दोस्त की शादी में युवक को सांप को गले में डालकर डांस करना मौत का कारण बन गया। बीती शाम गांव खुडाना निवासी दिलत बलजौर सिंह के बेटे सुधीर की घुड़चढ़ी का कार्यक्रम था। बारात निकल रही थी, इसी बीच डीजे पर  'मैं तेरी दुश्मन दुश्मन तू मेरा' गाना बजा तो खेतों से सांप निकल कर बारात के आगे आ गया। सांप देख सभी लोग इधर-उधर भागने लगे लेकिन 21 वर्षीय जोगिंदर ने उसे गले में डाल लिया और डांस करने लगा। लोगों के लाख मना करने पर भी जोगिंदर ने सांप को दूर नहीं फेंका तो कुछ ही समय बाद गुस्साए सांप ने उसे करीब दर्जन बार काट डाला। शराब के नशे में जोगिंदर कुछ देर बाद जहर उतारने की दवा पिलाई गई लेकिन सुबह उसकी मौत हो गई। जिसके बाद शादी के घर में मातम पसर गया। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। बताया जाता है कि मृतक शराब के नशे में सांप से बार-बार खेल रहा था जिसके चलते उसकी मौत हो गई। उधर गांव वाले भी इसे एक हादसा मानकर चल रहे हैं और सरकारी तौर पर कोई कानूनी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है।

The snake's song heard the snake from the fields came out in front of the procession, the young man threw his throats

OJSS Best website company in jalandhar
Source: indianews centre

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी