` नाबालिग से दुष्कर्म मामले में फरार मेघालय के विधायक गिरफ्तार

नाबालिग से दुष्कर्म मामले में फरार मेघालय के विधायक गिरफ्तार

Meghalaya MLA arrested in rape of minor absconding share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, शिलांग: यौन उत्पीडऩ मामले में वांछित मेघालय के विधायक जूलियस के डोरफांग को गत दिवस गुवाहाटी में गिरफ्तार किया गया। जूलियस डोरफांग मौहाटी विधानसभा सीट से विधायक है। विधायक जूलियस पर 14 साल की लडक़ी के साथ दुष्कर्म का आरोप था जिसके लिए पुलिस के पास एफआइआर दर्ज हुई थी और तब से विधायक लापता था। फरार विधायक को गुवाहाटी से गिरफ्तार कर शिलांग लाया गया है। सुप्रिटेंडेंट ऑफ पुलिस ने बताया, हमने इस शख्स के लिए लुक आउट नोटिस जारी करने के अलावा कई जगहों पर छापेमारी भी की। असम पुलिस और मेघालय पुलिस ने मिलकर साझा अभियान भी चला रखा था। जूलियस डोरफांग की पहचान उग्रवादी के तौर पर रही है। एक उग्रवादी संगठन एचएनएलसी का फाउंडर अध्यक्ष रहा। डोरफांग ने साल 2007 में सरेंडर किया था। इसके बाद उसने 2013 के चुनाव लड़ा और मौहाती सीट से जीत हासिल की। बता दें कि पिछले महीने एक कांग्रेस नेता द्वारा संचालित गेस्टहाउस के एक कर्मी की गिरफ्तारी के बाद सेेक्स रैकेट संचालन का खुलासा हुआ था। उक्त लडक़ी को वहीं से मुक्त कराया गया था, जिसके बाद कई लोगों के नाम सामने आए थे, जिसमें जूलियस का भी नाम है।

Meghalaya MLA arrested in rape of minor absconding

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post