इंडिया न्यूज सेंटर, मेरठ: आईजी मेरठ जोन के अजय आनंद के मुताबिक नाभा जेल ब्रेक करके कैदियों को भगाने का मास्टरमाइंड पलविंद्र सिंह को वेस्ट यूपी के जिला शामली की कैराना तहसील से पकड़े जाने के बाद पूछताछ में पलविंद्र उर्फ पिंदा ने अपने दो भाइयों व दो साथियों के साथजेलब्रेक करने की बात कबूल कर ली है। आनंद के मुताबिक पकड़े गए पलविंद्र की निशानदेही से एक फारच्युनर कार,एक एसएलआर, तीन रायफलें, भारी संख्या में कारतूस बरामद किए गए हैं। पलविंद्र के मुताबिक उसके भाइयों गुरप्रीत व शेखु ने जेल ब्रेक हमले में मदद की। इसके अलावा दो अन्य साथी हैरी व प्रेमा भी साथ थे जो पुलिस की वर्दी में थे।
मिंटू को खन्ना में छोड़ यूपी होकर देहरादून निकलना था
पलविंद्र के मुताबिक चार गाडिय़ां खन्ना में ही रुक गई उन गाडिय़ों में एक में मिंटू था। उसको कहा गया कि वह देहरादून निकल जाए। देहरादून निकलने के चक्कर में ही वह यूपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। सूत्रों के अनुसार पलविंद्र ने दो लोगों को पानीपत व करनाल में छोड़ दिया और पानीपत होकर कैराना के रास्ते देहरादून भागने की फिराक में था।