इंडिया न्यूज सेंटर, कैथल: नाभा जेल ब्रेक कांड की तफ्तीश जारी है। इस दौरान पुलिस को करनाल में एक आईटेन कार मिली है। ये कार जिले के फरल गांव स्थित गुरुद्वारा साहिब के बाहर से मिली है। पुलिस को शक है कि इस कार का हमलावरों ने प्रयोग किया। इस कार के रजिस्ट्रेशन नंबर की जांच की जा रही है कहीं ये फर्जी तो नहीं। कार से दो नंबर प्लेट, लाल मिर्च पाऊडर भी बरामद किया गया। गौर हो कि पुलिस को शामली से जेल ब्रेक के मास्टरमाइंड परमिंंदर सिंह पिंदा को गिरफ्तार कर फाच्र्युनर कार बरामद की गई।