` नाभा जेल से फरार कैदियों की लेकेशन हरियाणा से यूपी की मिलने के बाद यूपी पुलिस अर्लट

नाभा जेल से फरार कैदियों की लेकेशन हरियाणा से यूपी की मिलने के बाद यूपी पुलिस अर्लट

share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, लखनऊ: पंजाब की नाभा जेल से भागे छह कैदियों की लोकेशन यूपी की तरफ जाने की मिली है। उत्तप प्रदेश के एडीजीपी लँा एंड आँडर दलजीत चौधरी ने एटीएस, एसएसबी व एसटीएफ को हाई अर्लट कर दिया है। भागे हुए कैदियों की आखरी लोकेशन हरियाणा से यूपी की ओर की मिली थी। यूपी पलिस की मुसतैदी से कामयाबी पाते हुए जिला शामली के कैराने से एक मददगार को जिला शामली के कैराना से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। बता दे कि हरियाणा के पानीपत से जमना नदी क्रास करते ही जिला शामली के कैराना का क्षेत्र शुरु हो जाता है। इस मामले पर यूपी के कारागार मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया ने एडीपी जेल जीएल मीणा को जेलों में हाई अर्लट के निर्देश दिए है। 


OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






Latest post