जितेंद्र, पठानकोट: नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन शाखा पठानकोट की ओर से शनिवार को उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में गेट रैली की गई। इसमें सीडीओ पठानकोट को अपनी कार्य प्रणाली में बदलाव लाने की चेतावनी दी। ऐसा न करने पर उनका घेराव करने की चेतावनी देते हुए पदाधिकारियों ने कहा कि वह कर्मचारी विरोधी नीतियों पर काम कर रहे हैं जिसे यूनियन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। शाखा सचिव कामरेड नरेन्द्र सिंह ने कहा कि सीडीओ छह महीने से लगातार मजदूर विरोधी रवैया अपनाकर मनमाने ढंग से डिपो को चलाने का काम कर रहा है। वहीं रेलवे क्वार्टटरों की गलत पॉलिसी बनाकर अपने तरीके से रेलवे आवास अलॉटमेंट करने की तैयारी की थी जोकि सरासर गलत था जिसका यूनियन ने समय रहते विरोध भी किया। इस अवसर पर दीपक गुप्ता, जसविन्द्र सिंह, राजेन्द्र कुमार, मुकेश महाजन, हरकीत मान, परमजीत व राज कुमार उपस्थित थे।