` निजता का अधिकार, मौलिक अधिकार है या नहीं-सुप्रीम कोर्ट कल सुनाएगा फैसला

निजता का अधिकार, मौलिक अधिकार है या नहीं-सुप्रीम कोर्ट कल सुनाएगा फैसला

The right to privacy is the fundamental right or not - the Supreme Court will prnounce tomorrow share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,नई दिल्लीः निजता का अधिकार, मौलिक अधिकार है या नहीं इसको लेकर बुधवार को सर्वोच्य न्यायालय फैसला सुनाएगा। इससे पहले इस मामले पर सर्वोच्य न्यायालय  ने सभी पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद 3 अगस्त को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। मुख्य न्यायाधीश जे एस खेहर की अध्यक्षता वाली नौ सदस्यीय संविधान पीठ कल इस पर अपना फैसला सुनाएगी। गौरतलब है कि मुख्य न्यायाधीश खेहर 27 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। करीब एक पखवाड़े तक चली मैराथन सुनवाई में केंद्र सरकार व गुजरात, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र केरल आदि राज्यों के अलावा याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ वकील श्याम दीवान, गोपाल सुब्रह्मण्यम आदि ने अपने पक्ष रखे। केंद्र सरकार का कहना था कि निजता का अधिकार तो है लेकिन यह मौलिक अधिकार नहीं है।

The right to privacy is the fundamental right or not - the Supreme Court will prnounce tomorrow

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post