` निर्माणाधीन इमारत गिरने से 6 की मौत, सपा नेता के खिलाफ केस दर्ज
Latest News


निर्माणाधीन इमारत गिरने से 6 की मौत, सपा नेता के खिलाफ केस दर्ज

Building under construction collapsed, killing 6, file cases against SP leader share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, कानपुर: जाजमऊ इलाके में बुधवार को एक छह मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढह गई। इस हादसे के बाद मलबे से पांच लोगों के शव निकाले गए। वहीं गुरुवार सुबह मलबे में एक शव और दिखा है उसे एनडीआरएफ निकालने में लगी है। ये इमारत सपा समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष महताब आलम की बताई जा रही है। पुलिस ने सपा नेता महताब आलम और ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं अभी भी 30 लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है। जाजमऊ केडीए कॉलोनी से सटे गज्जूपुरवा में मेहताब आलम के लेदर गुड्स के कई कारखाने हैं। बगल में ही एक और कारखाने का निर्माण हो रहा था। इसकी पांच मंजिल बन चुकी थी और छठी मंजिल की स्लैब डाली जा रही थी। इस निर्माणाधीन इमारत में करीब 80 मजदूर काम कर रहे थे। दोपहर करीब एक बजे अचानक पूरी इमारत भरभराकर ढह गई। स्लैब की ढलाई में लगे मजदूर मलबे के नीचे दब गए। हादसे की सूचना के बाद एसपी पूर्वी कई थानों की फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कर दिया। एसएसपी कुछ देर बाद दो जेसीबी मशीन के साथ मौके पर पहुंचे। मलबा हटाने का काम शुरू हुआ, लेकिन जेसीबी से ज्यादा मदद नहीं मिली। कुछ देर बाद सेना के जवान और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। सेना और एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल रात भर राहत और बचाव कार्य में जुटी रही। वहीं देर रात एनडीआरएफ की डीआईजी भी कानपुर पहुंच गए और पूरे ऑपरेशन की मोनिटरिंग की। एनडीआरएफ की टीम रात भर विक्टिम लोकेटर कैमरा और माइक से मलबे में दबे लोगों तलाशी की। सुबह करीब 4 बजे के आज पास एनडीआरएफ की टीम ने एक बच्ची को सकुशल मलबे से बाहर निकाल लिया। फिलहाल अभी भी राहत और बचाव कार्य जारी है।

Building under construction collapsed, killing 6, file cases against SP leader

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी