` निलंबित आईएएस ने पीएम को लिखा पत्र, कहा- शिवराज हैं दलित विरोधी

निलंबित आईएएस ने पीएम को लिखा पत्र, कहा- शिवराज हैं दलित विरोधी

Suspended IAS writes to the PM, the Minister said anti-Dalit share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, भोपाल: मध्य प्रदेश में निलंबित चल रहीं दलित महिला आईएएस अधिकारी शशि कर्णावत ने पीएम नरेंद्र मोदी को शिकायत भरी चि_ी भेजकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर दलित विरोधी होने के आरोप लगाए हैं। शशि ने रविवार को पीएम को भेजे शिकायती पत्र में भ्रष्टाचार, कालेधन और बेनामी संपत्ति के खिलाफ की जा रही कार्रवाई का समर्थन करते हुए लिखा है कि मध्य प्रदेश में शिवराज के चहेते अफसरों ने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार कर बेनामी संपत्ति बना रखी है। इन अफसरों को मुख्यमंत्री का संरक्षण है। वहीं दलित अफसरों को प्रताडि़त किया जा रहा है। उन्होंने दलित आईएएस अफसर रमेश थेटे को अपर मुख्य सचिव आरएस जुलानिया द्वारा प्रताडि़त करने और थेटे द्वारा जुलानिया के खिलाफ आवाज उठाने पर उन्हें बिना विभाग का सचिव बनाकर अपमानित करने का जिक्र किया है। चि_ी में शशि ने अपने साथ हो रहे बर्ताव का भी जिक्र किया है। उन्होंने लिखा है कि उन्हें झूठे आरोपों में फंसाकर और शिवराज ने चहेते अफसरों से झूठी गवाही दिलाकर जेल भिजवाया। शशि का कहना है कि इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने पर मुख्यमंत्री आवास पर बुलाकर न्याय का भरोसा दिलाया गया, लेकिन न्याय तो नहीं दिलाया और अब बर्खास्त कराना चाह रहे हैं।

Suspended IAS writes to the PM, the Minister said anti-Dalit

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post